Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लेखपालों के अड़ियल रवैये से अधिवक्ताओं में रोष एसडीएम को सौपा ज्ञापन

लेखपालों के अड़ियल रवैये से अधिवक्ताओं में रोष एसडीएम को सौपा ज्ञापन

मैथा कानपूर देहात, जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील के भ्रस्ट लेखपालों को लेकर अधिवक्ताओं ने रोष जताया मैथा तहसील अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में मुख्य रूप से अधिवक्ताओं ने तहसील मैथा के सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा की जा रही है। इसी तहसील के कुछ लेखपाल जैसे अवधेश गुप्ता क्षेत्र बारनपुर, कहिंजरी धर्मेंद्र सचान क्षेत्र काशीपुर, विद्यासागर मिश्रा क्षेत्र ज्योति, विकास सचान भेवान इन्ही क्षेत्रो में लगभग 5-6 वर्षों से लगातार कार्यरत है। यह अनवरत जनता का शोषण करते है। नवसृजित मैथा के लगभग 3 वर्ष पूरे होने को है तहसील मैथा के निर्मित होने के पहले से ही ये इन्ही क्षेत्रो में कार्यरत है। अधिवक्ताओं ने कहा की सभी लेखपाल संगठन है। सेवा नियमावली के आधार पर कोई भी लेखपाल 3 वर्ष से अधिक एक ही क्षेत्र में कार्यरत नहीं लायर्स एसोसिएशन मैथा के द्वारा इस बात की शिकायत दिनांक 02/05/2018 उपजिलाधिकारी तथा जिलाधिकारी महोदय को 19/06/2018 को तहसील दिवस में की जा चुकी है। लेखपाल संघ के जिलाअध्यक्ष बृजेश दीक्षित लगभग 20 वर्ष की सेवा वर्तमान तहसील मैथा पूर्व में अकबरपुर तहसील के इन्ही क्षेत्रों में रहे है। किसी अन्य जगह गए ही नहीं है। शासन की मंशा के अनुरूप जनता दर्शन 09 बजे से 11 बजे निश्चित है लेकिन अधिकारी 11 से पहले आते ही नहीं है। तहसील मैथा में उपजिलाधिकारी यहाँ केवल एक ही पेशकार कारण अन्य कार्यों के होने में परेशानियां होती है। जिसके कारण पत्रावलियों की आर्डर शीट खाली रहती है। वादों पर मात्र नियत तिथियां ही पक्षकारों या अधिवक्ताओं को मिलती है। जिसके कारण वादों का समय से निस्तारण नहीं हो पाता है। अधिवक्ताओं ने लेखपालों के अड़ियल रवैये को लेकर चिंता व्यक्त की तथा अधिवक्ताओं का विधि व्यवसाय बड़े पैमाने पर प्रभावित होता है। मृतक व्यक्ति की वरासत दर्ज करने हेतु धन उगाही लेखपाल द्वारा की जाती है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी जिसकी रजिस्ट्रार कानूनगो पर आख्या आधार पर गलत तरीके से कर दिया। यदि पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्रों को निच्छेपन सही तरीके से नहीं हुआ। सभी लायर्स एसोसिएशन मैथा बाद 31/07/2018 को व्याप्त भ्रस्टाचार के खिलाफ हड़ताल, आमरण अनशन इत्यादि करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी आप की होगी इस तरह से सभी अधिवक्ताओं ने अपने विचार दिए तथा एसडीएम राम शिरोमणि को इस बात से अवगत कराया।
इस मौके पर मुख्य रूप से एसोसिएसन के अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया, एड० अंकित सिंह चंदेल, एड० भूपेंद्र यादव, एड० प्रेम चन्द्र वर्मा, एड० गोविंग सिंह सेंगर, एड० उमाकांत त्रिपाठी, एड० आर चंद्र आजाद, एड० प्रमोद कुमार, एड० रामनरेश, एड० रविकांत कमल, एड० देवेंद्र त्रिपाठी, एड० अशोक कुमार, शिव वीर सिंह चौहान, सतीश, विजय राजपूत, घनश्याम राजपूत, संजीव कुमार, अरविन्द, शोभा देवी, कपिल बाबू आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।