Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शोरूम में लगी भीषण आग लाखों का माल जलकर राख हुआ

शोरूम में लगी भीषण आग लाखों का माल जलकर राख हुआ

दो घंण्टे बाद दमकल ने पाया आग पर काबू
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र रानी वाला मार्केट के सामने पारकर इलैक्ट्रोनिक शोरूम में भीषण आग लगने से लाखों का इलैक्ट्रोनिक सामान जलकर खाख हो गया। मौके पर पहुंची दमकलों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग से लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। शोरूम मालिक का आरोप है कि दुकान में आग पीछे से दीवार तोडकर किन्ही लोगों ने लगायी है। थाना दक्षिण के अन्तर्गत रानी वाला मार्केट के सामने राजेन्द्र सिंह बग्गा पारकर इलैक्ट्रोनिक के नाम से शोरूम का संचालन करते है। उनके शोरूम पर टीवी, फ्रिज, एलईडी, बाशिंग मशीन, आदि इलैक्ट्रिोनिक आयटम की बिक्री की जाती है। सोमवार सांय शोरूम संचालक राजेन्द्र सिंह बग्गा रोजाना की तरह अपने शोरूम को बंद कर घर गये थे कि तभी आधी रात्रि बाद शोरूम से अचानक जोरदार आग की लपटे उठना शुरू हो गयी। जैसे ही राहगीरों ने शोरूम से आग की लपटे उठती देखा तो वह सन्न रह गये। उन्होंने शोर मचाया तो आस पास के लोग भी मौके पर पहुंचे। इधर किसी ने सूचना शोरूम संचालक को दी तो वह भी शोरूम पहुंचे। इधर जानकारी होते ही थाना पुलिस दमकल के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिये गये। करीब दो घंण्टे की कडी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन तव भी उसमें से आग की कुछ लपटे उठती रही जो काफी समय बाद शांत हुई। इतनी भीषण आग से शोरूम संचालक सन्न रह गया पहले तो उसने शार्ट सर्किट से आग की आशंका जाहिर की लेकिन आग बुझने के बाद देखा गया कि शोरूम के पीछे की दीवार भी कटी हुई है। जिसके पास ही केरोसिन की बोतल भी पडी मिली। शोरूम संचालक ने दीवार काटकर तथा कैरोसिन डालकर शोरूम में आग लगाने का आरोप किन्ही लोगों पर लगाया है। उनका यह भी आरोप है कि आग लगाने से पहले शोरूम में चोरी भी की गई है। शोरूम संचालक के अनुसार इस भीषण अग्निकांण्ड में करीब 35 से 40 लाख का नुकसान होने की अनुमान लगाया गया है। इधर शोरूम संचालक के आरोप के बाद मामले की जांच करने के लिये क्राइम ब्रांच टीम व डाग स्कायड टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है।