Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शासन की योजनाओं के लिए वार्डों में होगी खुली बैठक

शासन की योजनाओं के लिए वार्डों में होगी खुली बैठक

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। प्रदेश शासन द्वारा राज्य में संचालित विकास कल्याणकारी एवं लाभार्थी परियोजनाओं, निराश्रित महिलाओं को पेंशन, वृद्धावस्था किसान पेंशन, दिव्यांग जन पेंशन, अंत्योदय राशन कार्ड, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ वंचित पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए नगर पालिका प्रशासन वार्ड, बॉय बैठक कर पात्र लोगों को सूची में शामिल करेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नीलम चौधरी द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया गया। कि पालिका सीमा अन्तर्गत समस्त वार्डों में दिनांक 26 जुलाई से 3 अगस्त तक एक खुली बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उपरोक्त योजना में वंचित पात्र लाभार्थियों का चयन कर सर्वेक्षण कराते हुए योजना का लाभ दिलाया जाएगा। अधिशाषीअधिकारी ने बताया कि दिनांक 26 जुलाई 2018 को वार्ड नौबस्ता पश्चिमी अशोक नगर उत्तरी नौबस्ता पूर्वी एवं कोटद्वार, दिनांक 27 जुलाई 2018 को वार्ड गांधीनगर बसंत विहार एवं शिवपुरी पश्चिमी एवं दिनांक 28-07- 2018 को वार्ड जवाहर नगर पूर्वी द्वितीय पचखुरा एवं जवाहर नगर उत्तरी तथा दिनांक 30 -07 -2018 को वार्ड शास्त्री नगर कुसमाण्डा नगर एवं कृष्णा नगर दिनांक 31-07- 2018 को अशोक नगर दक्षिणी जवाहर नगर पूर्वी एवं दिनांक 01 अगस्त को वार्ड जवाहर नगर पश्चिमी शेखवाड़ा आशा नगर दिनांक 2 अगस्त को वार्ड आछी मोहाल उत्तरी व पश्चिमी एवं कजियाना दिनांक 3 अगस्त को वार्ड आछी मोहाल पूर्वी शिवपुरी पूर्वी हाफिजपुर, में खुली बैठक हेतु रोस्टर तैयार कर लिया गया है। उक्त दिनांक में सर्वे करता वार्ड में खुली बैठक कर उपरोक्त योजना में वंचित पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करेंगे।