Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रम परिवर्तन टीम ने पकड़े पांच बाल श्रमिक

श्रम परिवर्तन टीम ने पकड़े पांच बाल श्रमिक

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। श्रम परिवर्तन अधिकारी ने मंगलवार को होटल, ढावों व दुकानों पर छापेमार कार्यवाही करते हुये पांच बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है। श्रम परिवर्तन अधिकारी ने इनका डाक्टरी परीक्षण भी कराया है। श्रम परिवर्तन अधिकारी एस पी पाण्डेय के नेतृत्व में श्रम विभाग की टीम ने नगर में बाल श्रमिकों के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने स्टेशन रोड और मौहल्ला राम नगर स्थित होटलों पर छापेमार कार्यवाही करते हुये पांच बाल श्रमिकों को कब्जे में लिया है। जिनमें वीरू पुत्र भगवान सिंह नगला दया बसई मौहम्मदपुर, राहुल पुत्र मुकेश आर्यनगर, गौरव पुत्र बृजेश नगला विश्नू, मनीष पुत्र भूदेव दतौजी कला लाइनपार, प्रिंस पुत्र राजपाल सुहाग नगर है। श्रम विभाग की टीम ने जिन होटल व दुकानों से इन बच्चों को मुक्त कराया है उनके खिलाफ कार्यवाही की तैयारी कर रही है।