Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने ली राजनीतिक पार्टीओं की बैठक

डीएम ने ली राजनीतिक पार्टीओं की बैठक

2016-12-27-05-ravijansaamna
राजनीतिक पार्टीओं की बैठक लेते डीएम 

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी राजेश प्रकाश की अध्यक्षता में कलैक्टेट सभागार में आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन को स्वमंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल संपन्न कराने के लिए मान्यता प्राप्त, राजनैतिक प्रतिनिधियों व सभी एसडीएम, सभी नोडल व जोनल अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों की बैठक कर आयोग द्वारा राजनैतिक पार्टियों की बेहतर सुविधा एवं पारदर्शी व्यवस्था बनाने के लिए ई सुविधा व ई समाधान पोर्टल के बारे में स्लाइट प्रोजेक्टर पर विस्तार से बताया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि चुनाव के दौरान समस्त प्रकार के आवेदन ई सुविधा पोर्टल के माध्यम से किए जायेंगे जिसमें 6 प्रकार के आवेदन हैलीपेड के अनुमति के लिए आवेदन, सभा/रैली हेतु आवेदन, व्हीकल परमिट, लाउड स्पीकर, व्हीकल परमिट (लाउड स्पीकर के साथ) एवं स्टेज के लिए आवेदन शामिल रहेंगे आवेदन करने के उपरान्त इसी पोर्टल पर आवेदन की स्वीकृति एवं अस्वीकृति की स्थिति देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि ई पोर्टल के द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए एक ही स्थान के लिए जो प्रत्याशी पहले आवेदन करेगा उसे पहले मौका दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित शिकायतें ई समाधान पोर्टल के माध्यम से दर्ज कराई जा सकती है एवं उनका निस्तारण भी देखा जा सकता है। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों सचेत करते हुए कहा कि शहर के चैराहौं दीवारों खंभों पर पार्टी की जो प्रचार सामग्री लगी हुई है उसे पहले से चिन्ह्ति कर हटवाने की तैयारी करें अन्यथा आचार संहिता लगने के 24 घण्टे में संबंधित पार्टी के खर्चे पर जिला प्रशासन द्वारा हटवा दी जायेगी ।
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम व नोडल एवं जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधायें पेयजल, शौचालय, रैंप, विद्युत, मोबाइल कनैक्टविटी, फर्नीचर आदि की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप से यह सुनिश्चित कर लें कि कहीं कोई कमी तो नहीं रह गई है ताकि मतदान के दौरान मतदाताओं को कोई असुविधा न रहे। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभान्शु श्रीवास्तव, एडीएम उदयसिंह, नगरायुक्त रामऔतार रमन, सभी एसडीएम एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सपा के जिला अध्यक्ष अमोल यादव, बसपा के जिला अध्यक्ष शालिग राम सहित सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।