टूंडला, जन सामना संवाददाता। राम सिंह महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा मंगलवार को पाॅलीथिन हटाओ-देश बचाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को पाॅलीथिन से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया। शिविर के चैथे दिन कार्यक्रम प्रभारी डा. प्रिया चैहान के नेतृत्व में गांव गढी वैशाल में छात्र-छात्राओं ने श्रमदान किया। यहां बच्चों ने गांव की नालियों और खुले में पडी पाॅलीथिनों को एकत्रित कर सही जगह पर फेंकी। इस दौरान एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि पाॅलीथिन शरीर के लिए नुकसान देय है। पाॅलीथिन में विभिन्न प्रकार के केमिकल होते हैं। जिसमें कोई भी सामान रखने से उसमें कीटाणु पनपने लगते हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गांवों में स्वरोजगार स्थापित करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। इस मौके पर अमोल सिंह, सुभाष चन्द्र, हेमलता शर्मा, राजेन्द्र सिंह, एचपी सिंह, मुरारीलाल शर्मा, भारती चैहान आदि मौजूद रहे।