फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आदर्श शिक्षा सहायक वेलफेयर एसोसियेशन उत्तर प्रदेश शाखा के आव्हान पर जिले के शिक्षामित्रों द्वारा अपनी मांगों को लेकर शुरू किया गया अनिश्चि कालीन धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर एसोसियेशन के जिला उपाध्यक्ष रहीसपाल सिंह ने कहा कि असमायोजित शिक्षा मित्र कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार से लडाई लड रहे है। उसमें राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से मानदेय की मांग की तो केन्द्र सरकार ने उस मांग को खारिज कर दिया और कहा कि हम सर्व शिक्षा अभियान के तहत धन उपलब्ध कराते है। उसी में से आप शिक्षा मित्रों को मानदेय देने के हकदार है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मानदेय की मांग खारिज करने की आलोचना की और कहा कि इससे शिक्षा मित्रों के मान सम्मान का हनन हुआ है। इस मंहगाई में शिक्षा मित्रों को तीन हजार पांच सौ रूपये मिल रहा है जो एक चैराहे के मजदूर की मजदूरी से भी कम है और वर्तमान में जो मानदेय दिया जा रहा है वह भी समय से नही मिल रहा है। जवकि सर्वोच्च न्यायालय का आदेश है कि समान कार्य का समान वेतन होना चाहिये। इसके मध्येनजर शिक्षा मित्रों का मानदेय 35 हजार रूपये प्रतिमाह बनता है। मांग करने वालों में योगेन्द्र कुमार, महेन्द्र कुमार, ओंमकार सिह, नीलम यादव, राजेश वर्मा, नरेन्द्र कुमार, सचिन कुमार आदि है।