फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगला चूरा विद्युत सबस्टेशन पर तैनात प्रभारी अवर अभियंता की कार्यप्रणाली से ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि नगला चूरा बिजलीघर से शंकरपुर, रामदासपुरा, कबीरपुरा, अलादीपुरा, मालीपट्टी सहित एक दर्जन गांवों को सप्लाई मिलती है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजलीघर पर तैनात प्रभारी जेई विनोद कुमार शराब के नशे में रहता है। उसका विद्युत आपूर्ति पर कोई ध्यान नहीं रहता। समय पर बिजली न मिलने के कारण खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। क्षेत्र में 32 नलकूप हैं, जिसमें अधिकांश द्वारा समय पर बिल जमा किए जाते हैं। एक-दो उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा न करने पर पूरे क्षेत्र की सप्लाई काट दी जाती है। तार टूटने पर भी कई दिन तक नहीं जोड़ा जाता, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने प्रभारी जेई को हटाने की मांग की है। मांग करने वालों में डोरीलाल, महेंद्र सिंह, रेशमपाल, रामतार, शिवचरन, भगवान सिंह, शिवचरन, जवाहरलाल, कृष्णमुरारी आदि हैं।