फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला कोषागार की कार्यप्रणाली से पेंशनर्स में आक्रोश व्याप्त है। पेंशनर्स ने चेतावनी दी है कि यदि कोषागार द्वारा दिसंबर माह की पेंशन रोकी गई तो आंदोलन को बाध्य होंगे। कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा का कहना है कि कोषागार पेंशनर्स से जीवित प्रमाण पत्र नहीं ले रहा है। दिसंबर माह की पेंशन रोककर उत्पीडऩ करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि जीवित प्रमाण-पत्र वर्ष में कभी भी जमा किया जा सकता है। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजेशचंद्र शर्मा रामअवतार तिवारी का कहना है कि नोटबंदी की किल्लत के कारण जीवित प्रमाण पत्र बैंकों से प्राप्त करने में परेशानी आ रही है। शासन द्वारा जनवरी माह तक प्रमाण-पत्र करने की छूट भी दे दी है।इसके बावजूद कोषागार द्वारा मनमानी की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दिसंबर माह की पेंशन रोकी गई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। चेतावनी देने वालों में देवेंद्र कुमार, रामनाथ शर्मा, मुरारीलाल शर्मा, नेत्रपाल सिंह, सुतीक्षण शर्मा, योगेश शर्मा, महेंद्र हैं।