30 दिसंबर के बाद जनता की समस्या को लेकर सड़क पर उतरेंगे कांग्रेसी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शहर कांग्र्रेस सेवादल अध्यक्ष नुरुलहुदा लाला राइन ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि नोटबंदी के कारण गरीब जनता बेहद परेशान है। बैंकों की लाइन में लगे कई लोगों की मृत्यु हो गई, आखिर इसका जिम्मेदार कौन है?
सेवादल अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी के गलत फैसले के लिए पीएम पूरी तरह जिम्मेदार हैं। नोटबंदी के कारण गरीब जनता भुखमरी के कगार पर पहुंच गई है। 75 प्रतिशत कारखाने बंद होने से श्रमिक दर-दर भटक रहे हैं। जनता देश के सम्मान की खातिर सब्र कर रही है, परंतु भुखमरी के कारण पीएम से भरोसा खत्म हो रहा है। मोदी ने वायदा किया था कि पीएम बनने के 15 दिन में युवाओं को रोजगार दूंगा, परंतु वह तीन साल बाद भी वायदा पूरा नहीं कर पाए। भाजपा जनता को गुमराह कर वोट हासिल करते हैं तथा गलत नीतियों से देश को बर्वाद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि 50 दिन में हालात न सुधरें तो मुझे सजा देना। अब वह दिन भी करीब आ रहा है। 30 दिसंबर के बाद भाजपा की गलत नीतियों को लेकर कांग्र्रेसी जनता की समस्या को लेकर सड़क पर उतरेंगे। मौके पर सतीशचंद्र अग्रवाल, एसएम सुबूर अली, ओसामा अकरम सिद्दीकी, भूरा फारुखी, सौरभ पोरवाल, नदीम कुरैशी, आमिर अली, इमरान कुरैशी मौजूद थे।