Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कालाबाजारी को जाता सरकारी गेहूं पकड़ा

कालाबाजारी को जाता सरकारी गेहूं पकड़ा

सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। गरीबों के लिये बंटने जा रहे सरकारी गेहूं को कोतवाली पुलिस ने कालाबाजारी के शक में पकडा है। कोतवाली पुलिस के एसआई विपिन यादव को मुखबिर से मिली सूचना पर उन्होंने छापा मारकर जीटी रोड से करीम नगर जाने वाले रोड से संदिग्ध हालत में सरकारी गेहूं से लदी खडी एक कैन्टर गाडी संख्या यूपी 81 बी.टी/1364 को पकड़ा है। उक्त गाडी को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोतवाली ले आयी। सूत्र बताते हैं उक्त सरकारी गेहूं का कल ही उठान हुआ था जो कि राशन की दुकान पर गरीबों में वितरण होना था लेकिन गेहूं की कालाबाजारी किये जाने की आशंका पर पुलिस ने उसे पकड लिया। उक्त सम्बंध में एसआई विपिन यादव ने बताया कि केंटर गेहूं से लदी खडी है तथा एसडीएम व आपूर्ति विभाग को सूचना दे दी है। वह ही छानवीन की अग्रिम कार्यवाही करेंगे।