Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समायोजित शिक्षकों के तवादले नहीं किये जाने से आक्रोश

समायोजित शिक्षकों के तवादले नहीं किये जाने से आक्रोश

हाथरस, जन सामना संवाददाता। आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष ब्रजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में समायोजित शिक्षक शिक्षामित्रों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों ने शासनादेश का हवाला देते हुये बेसिक शिक्षा अधिकारी पर आरोप लगाया है कि मनमाने तरीके से उन्हें जिला स्तरीय स्थानान्तरण नीति में शामिल नहीं किया जा रहा है। पूर्व में जिले के अन्दर शिक्षकों ेके स्थानान्तरण के लिये समस्त इच्छुक शिक्षकों ने आवेदन किये थे। जिसके फलस्वरूप जनपद बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर, फतेहपुर, बरेली, पीलीभीत के साथ-साथ विभिन्न जनपदों में समायोजित शिक्षकों के तवादले हो चुके हैं तथा अन्य जपनदों में तबादले की प्रक्रिया चुनाव आचार संहिता शीघ्र लगने के कारण अंतिम दौर से गुजर रही है। किन्तु हाथरस जिले में समायोजित शिक्षकों को कतई समलित नहीं किया गया है। जिससे समायोजित शिक्षकों में भारी आक्रोश है। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष संगीता शर्मा व हरिओम चैधरी, जिला मीडिया प्रभारी विनय भारद्वाज, जिला संगठन मंत्री मूलचन्द्र माहौर आदि थे।