Thursday, May 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गैस एजेंसी के सेल्समैन से साठ हजार की लूट

गैस एजेंसी के सेल्समैन से साठ हजार की लूट

औरंगाबाद, बुलंदशहर राजेश गोयल। यहां खानपुर थाने के ग्राम लड़ाना के जंगल में गैस सिलेण्डर सप्लाई कर लौट रहे सेल्स मेन के साठ हजार रूपये लूट लिये का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त विवरण के मुताबिक स्याना से शहीद सुरेन्द्र गैस संर्विस स्याना के सेल्समैन ब्रजपाल व बलवीर सिंह अपनी वितरक गाड़ी से एल पी जी सिलेण्डर डिलीवर करके वापस आ रहे थे। लड़ाना-बिगराऊ गांव के बीच पीछे से आये तीन बाईक सवार बदमाशों ने ओवरटेक करके तंमन्चे के बल पर गाड़ी रूकवा ली। बदमाश ब्रजपाल से साठ हजार रूपये से भरा बैग छीनकर स्याना की ओर भाग गये। उक्त घटना से खानपुर कस्बे व आसपास के क्षेत्रों में भय व्याक्त है।