डेरापुर कानपुर देहात, लालू भदौरिया। शनिवार थाने में समाधान थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी दीपाली कौशिक ने की थाना समाधान दिवस में शिकायत सुनते उप जिलाधिकारी दीपाली कौशिक ने जलालपुर गांव से आए लोगों ने उपजिलाधिकारी को शिकायत करते हुए बताया कि गांव के ही दबंग लोग काफी समय से रास्ता बंद किए है। जिसके कारण आने जाने में दिक्कत होती कई बार शिकायत करने के बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उपजिलाधिकारी दीपाली कौशिक ने क्षेत्रीय लेखपाल कानूनगो को निर्देश देते हुए कहा की जांच कर पुलिस बल के साथ सडक खुलवाने के निर्देश दिए है। वहीं थाना समाधान दिवस पर कुल 7 शिकायतें हैं जिनमें 3 का मौके पर निस्तारण किया गया, 4 शिकायतों को संबंधित लेखपाल कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए इस मौके पर थाना प्रभारी राम बहादुर पाल, सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, गजेंद्र पाल सिंह, सब इंस्पेक्टर मान सिंह, लेखपाल अरविंद वर्मा, मनोज कुमार, शिवम शुक्ला, धर्मेंद्र कुमार, राजेश शर्मा, मोहित कुमार, अर्पित कुमार, मोहन सिंह, अवधेश शुक्ला, समाधान थाना दिवस में आदि लोग मौजूद रहे।