Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवक की हत्या कर उसके साथियों ने ही फेंका था शव -एसपी

युवक की हत्या कर उसके साथियों ने ही फेंका था शव -एसपी

2016-12-28-03-ravijansaamna
पुलिस हिरासत में पकड़े गये अभियुक्त

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। चौथ मांगने से गुस्साये साथियों ने मंगलवार की रात्रि साथी की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को फेंक फरार हो गये। पुलिस ने घटना का खुलासा मृतक के मोबाइल की काल डिटेल के आधार पर करते हुये दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उनके कब्जे से तमंचा व बाइक बरामद की है। मृतक अपराधी किस्म का था। घटना थाना टूण्डला क्षेत्र राजा का ताला और जलोपुरा को जाने वाले मार्ग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना टूण्डला के राजा का ताल से जलोपुरा से जाने वाली सडक पर मंगलवार की रात्रि करीब नौ बजे एक अपाचे मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्ति आये जिन्होंने अपने एक साथी की गोली मारकर हत्या कर शव को सडक पर फेंक दिया और फरार हो गये। सूचना मिलते ही सीओ टूण्डला और इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस अज्ञात के रूप में शव को जिला अस्पताल ले आयी। पुलिस ने इस मामले में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक हिमांशू कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव कुमार वाजपेयी एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर घटना का खुलासा करने के निर्देश दिये। टीम ने हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान जिस युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी। उस युवक की पहचान मोबाइल के द्वारा विजय उर्फ लाले पण्डित पुत्र सोनेलाल निवासी नगला निश्नू थाना लाइनपार के रूप में की गई। पहचान होने के बाद पुलिस ने काल डिटेल के आधार पर उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की जांच में जो लोग संदिग्ध नजर आये पुलिस ने उन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुये हत्यारोपी सुमित दीक्षित पुत्र महेश चन्द्र निवासी गली न0 2 मुरली नगर सुहाग नगर व सनी यादव पुत्र शेर सिंह निवासी गली न0 1 मुरली नगर सुहाग नगर को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ कार्यवाही की है। पुलिस ने हत्यारोपियों के कब्जे से एक तमंचा, घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल यूपी 80 डीजे 8850 अपाचे भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार पकडे गये हत्यारोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकडे गये हत्यारोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को बताया कि मृतक विजय उर्फ लाले पण्डित जघन्य अपराधी किस्म का व्यक्ति था जो अभियुक्तगणों से डरा धमकाकर अबैध रूप से अपने खर्चे के लिये पंाच हजार रूपये प्रतिमाह की मांग करता था। जिसके चलते उन्होंने उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ने घटना का अनावरण करने वाली टीम को पांच हजार का ईनाम दिया है।