Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चेक से तौबा! कैश के दीवाने धरती के भगवान

चेक से तौबा! कैश के दीवाने धरती के भगवान

प्रधानमंत्री की कैश लैश योजना में रोड़ा बन रहे चिकित्सक
मेडिकल स्टोरों पर भी नहीं मिल रही राहत, यहां भी मांग रहे नगदी
टूंडला, जन सामना संवाददाता। धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक भी चेक से तौबा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री की कैश लैश योजना में पढे लिखे ही रोड़ा बन रहे हैं। वहीं मेडिकल स्टोरों पर भी मरीजों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। यहां भी नो चेक आॅनली कैश का पाठ पढाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैश लैश योजना को जहां गरीबों ने भी स्वीकार कर लिया है। वहीं पढे लिखे और धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक अभी भी कैश लैश प्रणाली को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। बुधवार को कुछ ऐसा ही नजारा एक महिला चिकित्सक के यहां देखने को मिला। मैन बाजार स्थित एक महिला चिकित्सक के यहां उपचार कराने आई एक महिला मरीज के पति ने जब नगदी न होने की बात कहते हुए चेक या पेटीएम से फीस देने की बात कही। जिस पर चिकित्सक ने नगद फीस देने की बात सामने रखी। महिला मरीज के पति ने किसी अन्य ने उधार लेकर चिकित्सक की फीस तो दे दी लेकिन मेडिकल स्टोर पर पहुंचते ही फिर वही समस्या खडी हो गई। मेडिकल स्टोर संचालक ने भी नगद रूपए देने की बात कही। दवा करीब 1600 रूपए की होने पर पीडित ने चेक लेने का आग्रह किया लेकिन मेडिकल स्टोर संचालक चेक लेने को तैयार नहीं हुआ। बाद में पीडित बिना दवा लिए ही पत्नी को लेकर वहां से चला गया। यह कोई पहला मामला नहीं है जब नगदी के अभाव में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है बल्कि इससे पूर्व भी कई मरीज इस महिला चिकित्सक की मनमानी का शिकार हो चुके हैं।