Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वार्ष्णेय शिविर का उद्घाटन 15 को कई कार्यक्रम

वार्ष्णेय शिविर का उद्घाटन 15 को कई कार्यक्रम

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। 107 वां लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के प्रांगण में लगने वाले श्री वाष्र्णेय नवयुवक संघ शिविर इस बार भव्यता तथा हर्षोल्लास के साथ लगाया जायेगा।
शिविर अध्यक्ष योगेश वार्ष्णेय तथा शिविर प्रबंधक यतेन्द्र वाष्र्णेय ने बताया है कि इस बार शिविर भव्यता के साथ-साथ अनेकों कार्यक्रयम कराये जायेंगे। शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेला उद्घाटन देव छट वाले दिन 15 सितम्बर को घंटाघर स्थित श्री गोविन्द भगवान मंदिर से रथयात्रा निकाली जायेगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मेला पंडाल स्थित वाष्र्णेय नवयुवक संघ शिविर पहुंचेगी जहां अतिथियों द्वारा शिविर का विधिवत उद्घाटन होगा।
प्रतिदिन कार्यक्रमों का शिविर में आयोजन होगा जिसके तहत 16 सितम्बर को एक शाम गोविन्द के नाम, 18 सितम्बर को विशाल रक्तदान शिविर, 19 सितम्बर को वाद विवाद प्रतियोगिता, 20 सितम्बर को शिव पार्वती नाइट, 21 सितम्बर को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 22 सितम्बर को विराट कवि सम्मेलन, 23 सितम्बर को श्री राधा कृष्ण नाइट, 24 सितम्बर को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 25 सितम्बर को सांस्कृतिक संध्या, 26 सितम्बर को डांस प्रतियोगिता, 28 सितम्बर को फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, 29 सितम्बर को मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह, 30 सितम्बर को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 1 अक्टूबर को समाज के लोगों के सम्मान के साथ-साथ शिविर समापन कार्यक्रम होगा। समाज के सभी लोग शिविर में बढ चढकर भाग लें।