कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने समाजवादी स्मार्ट फोन योजनान्तर्गत प्रति जनपद के पूरी जनसंख्या का कम से कम ज्यादा से ज्यादा प्रतिशत लोगों का पंजीयन करायें के निर्देश दिये कि प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, जिला पंचायत राज विभाग के माध्यम से ग्राम प्रधानों, ग्राम स्तरीय कर्मचारियों के माध्यम से, राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के माध्यम से, जिला कार्यक्रम अधिकारी के सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आदि के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से, जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा कोटेदारों के माध्यम से, विकास विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के माध्यम से अधिक से अधिक जानकारी देकर इस योजनान्तर्गत पंजीकरण कराने में सहयोग करे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन प्राप्त करने के लिए नागरिक की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो, आवेदक उत्तर प्रदेश का नागरिक हो, 1 जनवरी 2017 को उसकी आयु 18 वर्ष या अधिक हो, आवेदक हाईस्कूल अथवा समकक्ष उत्तीर्ण हो, आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय रूपये 6.00 लाख से कम हो, जिलाधिकारी ने कहा कि स्मार्ट फोन योजना के अन्तर्गत निःशुल्क पंजीयन कार्य पूर्ण किये जाने के लिए जनसेवा केन्द्र में पूरी सहायता अभ्यर्थी ले तथा लाभार्थी का चयन, आनलाइन पंजीयन के माध्यम से किया जा रहा है। लाभार्थियों के चयन व स्मार्ट फोन वितरण की प्रक्रिया लाभार्थियों का चयन आनलाइन पंजीयन के माध्यम से किया जायेगा। स्मार्ट फोन की होम डिलीवरी विधिवत सत्यापन के पश्चात किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये है कि इस कार्य में तेजी लाते हुए अधिक से अधिक पंजीयन कराया जाये। उन्होंने राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शीघ्रताशीघ्र अधिक से अधिक लोगो का इस योजना के लाभ हेतु पंजीयन करायें।