Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » केडीए ने करोड़ो की जमीन अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराई

केडीए ने करोड़ो की जमीन अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराई

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण ने ग्राम टटिया एंव दहेली सुजानपुर में करोड़ो की जमीन अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराई।
अवैध कब्जेदारों पर केडीए द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है, उसी के चलते विशेष अधिकारी अंजूलता के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही करते हुए, ग्राम टटिया, झनाकू की अराजी सं. 400 एंव 402 में पाँच बीघा और ग्राम दहेली सुजानपुर, अराजी सं. 2112 में लगभग 2050 वर्ग मीटर भूमि अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन की कीमत लगभग 12 करोड़ 5 लाख रुपए है। इस बड़ी कार्यवाही में मुख्यरूप से तहसीलदार व्यास नरायण, सहायक अभि. जनार्दन राम, अवर अभि. अनिल श्रीवास्तव, एसीएम द्वितीय सहित प्राधिकरण प्रवर्तन एंव राजस्व विभाग के साथ क्षेत्रीय पुलिस बल मौजूद रही।