Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आकांक्षा की आत्महत्या पूरे समाज के लिए खतरे का संकेत

आकांक्षा की आत्महत्या पूरे समाज के लिए खतरे का संकेत

आकांक्षा अभियान के तहत वैश्य समाज आरक्षण दो अभियान चलाएगा
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर बर्रा में बेरोजगारी से परेशान होकर वैश्य व व्यापारी समाज की बिटिया आकांक्षा गुप्ता द्वारा 6 सितम्बर को आत्महत्या का कदम उठाने से आक्रोशित वैश्य महासंगठन व प्रान्तीय व्यापार मण्डल ने आकांक्षा की स्मृति में कैंट कार्यालय में आक्रोश शोक सभा का आयोजन कर वैश्य समाज को गिनती अनुसार आरक्षण देने की मांग रखी। प्रदेश सभापति अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि आकांक्षा की कुर्बानी पूरे सवर्ण विशेषकर वैश्य समाज को एक अति खतरनाक चेतावनी है। सरकार की युवा विरोधी, व्यापारी विरोधी नीतियों तथा अराक्षण और वोट बैंक के लिए जातियों व धर्मों को बांटने की राजनीति ही आकांक्षा की कुर्बानी का कारण है। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था पर सरकार ने अपने उस वादे को नही निभाया और आकांक्षा जैसे करोड़ो युवा इस वजह से अवसाद का शिकार हो रहे हैं और आत्महत्या या अपराध का रास्ता अपना रहे हैं। अभिमन्यु गुप्ता ने विशेषकर कहा कि सबसे ज्यादा पीड़ित इस वक्त वैश्य और व्यापारी समाज है और उसका जीता जागता उदाहरण आकांक्षा गुप्ता द्वारा आत्महत्या करना है। वैश्य समाज सरकार की नीतियों और संवेदनहीनता से बौखलाहट की अवस्था में है। अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की वैश्य महासंगठन द्वारा बिटिया आकांक्षा की इस कुर्बानी को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा। मांग रखी गई कि या तो आरक्षण व्यवस्था खत्म हो या वैश्य समाज की सही गिनती की जाए और वैश्य समाज को आरक्षण दिया जाए ताकि वैश्य समाज की पीढियां ऐसे ही कुरबानी देने के लिए मजबूर न हों। जिसकी जितनी भागेदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के नियम का पालन अब करने का वक्त आ गया है। जब आधार कार्ड से सब जुड़े हैं तो अब सही गिनती में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की पूरे प्रदेश में अब वैश्य समाज को आरक्षण देने के लिये अभियान अभी से शुरू किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी ने बताया की ये अभियान आकांशा अभियान के नाम से जाना जाएगा।श् ाोक सभा की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी ने कहा कि पूरे वैश्य समाज को एक कर के आरक्षण के लिए सड़क पे उतरा जाएगा। बैठक में अभिमन्यु गुप्ता, संजय बिस्वारी, महेश गुप्ता, अशोक गुप्ता, अभिलाष द्विवेदी, शुभम जेटली, अरविंद गुप्ता, उत्तम केसरवानी, अवधेश गुप्ता, राजीव अग्रवाल, अंकुर गुप्ता, अमन वाष्र्णेय, रोहित गुप्ता, फैसल जमाल, पारस गुप्ता, अमन वाष्र्णेय आदि मौजूद थे।