फतेहाबाद/आगरा, जन सामना ब्यूरो। तहसील फतेहाबाद, जनपद आगरा के ग्राम रिहावली में असंगठित कर्मचारी यूनियन व राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीणजनों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई। जिनमें प्रमुख विषय थे – कृषि, शिक्षा, बीमा, स्वास्थ्य, आजीविका के साधन, मानवाधिकार आदि।
असंगठित कर्मचारी यूनियन की योजनाएं जैसे दुर्घटना सहायता योजना, मातृत्व हितलाभ योजना, शिशुहित लाभ योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, मृत्यु एवं अंत्येष्टि सहायता योजना, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना, गम्भीर बीमारी सहायता योजना, निर्माण कामगार पुत्री विवाह अनुदान योजना, निर्माण कामगार बालिका मदद योजना, निर्माण कामगार अक्षमता पेंशन योजना, निर्माण कामगार हितार्थ औजार क्रय हेतु आर्थिक सहायता योजना, निर्माण कामगार हितार्थ सौर उर्जा सहायता योजना, साईकिल सहायता योजना, निर्माण कामगार हितार्थ आवास सहायता योजना व निर्माण कामगार हितार्थ राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना।
उपर्युक्त योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी बृजेन्द्र शर्मा (मुख्यअतिथि) ने। कृषक उत्पादन से सम्बन्धित जानकारी दी राम बहादुर शर्मा (अध्यक्ष) ने। विधिक सलाहकार रहे एडवोकेट रमेश चन्द्र पालीवाल (वरिष्ठ कांग्रेस नेता), वहीं सम्पूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता जीतेन्द्र शर्मा ने की। कार्यक्रम संयोजक प्रीतम निषाद (ब्लॉक महामंत्री), मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं विधानसभा अध्यक्ष), प्रहलाद (सदस्य) थे।