फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। तहसील सिरसागंज के ग्राम कठफोरी स्थित नव निर्मित राजकीय आई.टी.आई. प्रांगण में मुख्य अतिथि मा0 सांसद राज्य सभा प्रो0 राम गोपाल यादव के द्वारा 7 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाला आई.टी.आई., 5 करोड़ की लागत से निर्मित महिला अस्पताल जसराना, 11 करोड़ के विकास प्राधिकरण व 7 करेाड़ के नगर निगम के कार्यक्रमों सहित 34 करोड़ के लागत से निर्मित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के दौरान मा0 सांसद द्वारा मंच से 68 समाजवादी ई-रिक्शा व 20 साईकिलें श्रमिकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही प्रतीकात्मक रूप से 7 निःशुल्क लैपटाॅप, 10 राशन कार्ड, 5 ओलावृष्टि चेक, 15 समाजवादी पेंशन व 10 शादी अनुदान लाभार्थियों को एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण किए गये । कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी राजेश प्रकाश ने जनपद में पिछले 5 वर्षों में तेजी से किए गये विकास कार्यो का विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि जनपद के पड़ोसी जनपद मैनपुरी, इटावा, मथुरा आदि जनपदों से सबसे ज्यादा 3200 करोड रू0 की लागत से जनपद का चहुमुखी विकास हुआ है जिसमें जेडाझाल परियोजना, कौरारी घाट, यमुना पुल, सड़कें आदि के विभिन्न बड़े कार्य सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि जनपद मे 51 हजार लाभार्थियों को समाजवादी पेंशन योजना से सीधे उनके बैंक खातों में 500 रू0 प्रति महीने दिया जा रहा है और अभी हाल ही में पुलिस लाईन कार्यक्रम में 1307 पात्र मेधावी छात्र/छात्राओं को लैपटाप वितरण किए गये। कार्यक्रम के दौरान मंच से सांकेतिक रूप से परिषदीय विद्यालय के छात्र/छात्राअेां को स्कूल बैग भी वितरण किए गये। कार्यक्रम का सफल संचालन मुख्य विकास अधिकारी प्रभान्शु श्रीवास्तव द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान एस.एस.पी हिमान्शु कुमार, एडीएम उदयसिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुरेंद्र बहादुर यादव एवं विधायक सिरसागंज हरिओम यादव, जसराना रामवीर सिंह यादव सहित पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » 34 करोड़ के लागत से निर्मित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया