Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रेलवेकर्मी ने की फांसी लगाकर खुदकुशी

रेलवेकर्मी ने की फांसी लगाकर खुदकुशी

पत्नी से चल रहा था विवाद
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। रेलवे में तैनात सहायक लोको पायलट ने पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक बिहार का रहने वाला था और अकेले ही किराये के मकान में रहता था। दो माह पूर्व मृतक की पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया था। मंगलवार को ही उसने पांच दिन की छुट्टी ली थी। मूल रूप से थाना जाले दरभंगा बिहार के गांव राठे निवासी 35 वर्षीय सहायक लोको पायलट रंजन झा पुत्र राजकिशोर झा वर्तमान में प्रकाश नगर गली नंबर दो में किराये के मकान में रहते थे। पुलिस के अनुसार रंजन का अपनी पत्नी से किसी बात पर विवाद चल रहा था। इसके चलते पत्नी रंजन से अलग बिहार में ही रहती है। सुबह रंजन अपने कमरे से बाहर नहीं आए। मकान मालिक भी दोपहर तक उनके नीचे आने का इंतजार करते रहे। शाम होने पर भी जब रंजन कमरे से बाहर नहीं आए तो मकान मालिक तीसरी मंजिल पर उनके कमरे पर पहुंचे। जहां रंजन का कमरा अंदर से बंद था। काफी देर दरवाजा खटखटाने पर भी नहीं खुला तो उन्होंने आस-पास के लोगों को बुलाया। पुलिस ने जब दरवाजा तुड़वाया तो सामने पंखे पर रंजन का शव चादर के फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने लोगों की मदद से शव को नीचे उतरवाया। सूचना पर रेलवे स्टाफ के लोग भी आ गए। उन्होंने बताया कि मंगलवार को रंजन ने कहीं बाहर जाने की बात कहते हुए पांच दिन की छुट्टी ली थीं। तब रंजन के साथ उसका साला भी था। इस मामले में थाना प्रभारी अरुण कुमार सिह का कहना है कि रेलकर्मी ने खुदकशी की है। इसके पीछे पत्नी से विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल जांच की जा रही है।