Thursday, May 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लहौर्रा में कबड्डी टूर्नामेंट

लहौर्रा में कबड्डी टूर्नामेंट

सासनी, जन सामना ब्यूरो। तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में खेलों को बढावा देने के लिए गांव लहौर्रा में विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ युवा भाजपा नेता विक्रम सिंह जादौन ने फीता काटकर किया। उन्होने कहा कि खेलों से खिलाडी अपने गांव के साथ अपने समाज और देश का नाम रोशन करता है। क्योंकि वह खेलों में विजयी होते हुए लोगों में उत्साह भरता है। टूर्नामेंट में राज्य स्तरीय कई टीमें सहभगिता करने के लिए पहुंच गई है। प्रथम मैच राजा लढौटा और तिलौठी के बीच हुआ जिसमें राजा लढौटा विजयी रही । टूर्नामेंट में सासनी क्षेत्र की भी कई टीमों ने सहभागिता की। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका चौधरी उदयवीर सिंह ने तथा संयोजक की जिम्मेदारी मनोज गुप्ता ने निभाई । इस दौरान सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे।