हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि एवं महंगाई के विरोध में विपक्षी दलों द्वारा आज बुलाये गये भारत बंद का जिले व शहर में असर बेअसर दिखाई दिया और सभी बाजार खुले दिखाई दिये तथा बंद को लेकर जिला प्रशासन जरूर अलर्ट दिखा और फोर्स तैनात रही। सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील सदर पर धरना देकर अपना विरोध जताया तो कांग्रेस व रालोद ने शहर में पैदल मोर्च निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपे गये।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार रोजाना हो रही वृद्धि एवं बढती महंगाई के विरोध में आज कांग्रेस, सपा, रालोद आदि सहित करीब 21 दलों ने भारत बंद का आव्हान किया था तथा विपक्ष के भारत बंद के आव्हान को लेकर जिले का प्रशासन अलर्ट पर था और जगह-जगह पर फोर्स तैनात कर दी गई थी तथा जिलाधिकारी डा. रमाशंकर मौर्य, पुलिस कप्तान जयप्रकाश जहां जिले भर में भ्रमण कर स्थिति पर नजर बनाये हुए थे वहीं सीओ सिकन्द्राराऊ आशीष प्रताप सिंह दलबल के साथ हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर तैनात रहे और ट्रेनों का आवागमन अवरूद्ध न हो पर नजर बनाये हुए थे।
भारत बंद में बंद का असर हाथरस में बेअसर दिखाई दिया और पूरे शहर व जिले भर में बाजार सुबह से ही खुले दिखाई दिये। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के संयुक्त नेतृत्व में सभी क्रन्टल व प्रकोष्ठों के संयुक्त पदाधिकारियों के साथ कांग्रेसियों ने शहर के सभी बाजारों में पैदल मार्च कर सभी व्यापारी भाईयों से बाजार बंद का अनुरोध करते हुए तालाब चैराहे पर पहुंचकर धरना दिया और प्रदर्शन किया तथा अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई।
इस दौरान अशोक कुमार गुप्त, बीना गुप्ता एड., अनुज कुमार संत, आदित्य शर्मा, विजेन्द्र कांत पाठक, योगेश कुमार ओके, क्रपेन्द्र सिंह चौहान, कपिल नरूला, पं. ऋषि कुमार कौशिक, सुरेशचन्द्र शर्मा, नारायण प्रसाद पिप्पल, रमेश सिंह चौहान, विनोद कर्दम व निशांत उपाध्याय सभासद, बालकिशन नरूला, गोविन्द शरण चतुर्वेदी, प्रमोद शर्मा, हिमांशु चतुर्वेदी, ब्रजमोहन शर्मा, विजय कुमार चौहान, वीरेन्द्र उपाध्याय, अजीत गोस्वामी, अवधेश बख्शी, श्रीराम यादव, ललतेश गुप्ता, संजय खान, संजीव आंधीवाल, सुलमा बेगम, सत्यप्रकाश रंगीला, चौ. धर्मवीर सिंह, ओ.पी. छौंकर, कन्हैयालाल पुलन्द, शिवशंकर गुप्ता, गिर्राज किशोर आजाद, विजेन्द्र विजय सिंह, आकाश पौरूष, मुन्नालाल शर्मा, हरीशंकर शर्मा, अजय उपाध्याय, विनोश शर्मा, शशी गुप्ता, भूपेन्द्र वर्मा, श्याम सुन्दर शर्मा, मा. प्यारेलाल आदि शामिल थे।
समाजवादी पार्टी द्वारा तहसील सदर पर धरना दिया गया और केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई तथा सपाईयों का कहना था कि भाजपा सरकारों ने किसान, मजदूर, छात्र, लघु उद्योग व्यापारी बेहाल हैं। जो घोषणायें कीं वह धरातल पर नहीं हैं। भाजपा के नेता जुमले और नये-नये तरीके से झूंठ बोलकर जनता को भ्रमित करते हैं तथा तत्काल प्रभाव से पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम कर जीएसटी के दायरे में लाया जाये।
धरना में पूर्व जिलाध्यक्ष भोला यादव, मूलचन्द्र निम, शिवकुमार वाष्र्णेय, हाजी फजलुर्रहमान, गौरीशंकर बघेल, रामकिशोर बौद्ध, सुमित्रा देवी, सुनीता यदुवंशी, अलका देवी, ठा. नेत्रपाल सिंह, मंजूर अब्बासी, ठाकुरदास, रोहितास यादव आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।