कानपुर, स्वप्निल तिवारी। मोहर्रम का पर्व 11 सितंबर से आराम हो रहा है इस सिलसिले में तंजीम अलपैक कासिदे हुसैन के तत्वाधान में काफिल अहमद कुरैशी की अध्यक्षता में कानपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए काफिल अहमद कुरेशी ने बताया कि खलीफा अच्छे माने मीटिंग में मौजूद लोगों को बताया की निशानी पेग जुलूस वर्षों से हो रही परंपरा के अनुसार ही निकाला जाएगा जिन मार्गो से एवं जिन स्थानों पर पूर्व परंपरा के अनुसार निशान जाता रहा है उन्ही परंपराओं का पालन किया जाए कोई नई परंपरा नहीं की जाएगी बैठक में मौजूद तंजीम के संरक्षक नूर मोहम्मद ने तमाम लोगों से मशवरा करने के बाद बताया की वर्षों से परंपरागत नगर की तन्जीम अलपैक कासिदे हुसैन के तत्वाधान में निशान पेग जुलूस परंपरागत तरीके से संचालित कर निकाला जाएगा फौजियों के खलीफा मोहम्मद अच्छे मियां ने इस वर्ष पैगियों को नियंत्रित करने के लिए एवं गैर पैगियों कि अराजकता पर अंकुश लगाने के लिए पैगियों का पंजीकरण करने का फैसला किया गया है पत्रकार वार्ता में काफिल अहमद कुरेशी, मौलाना हम्माद अनवर, मौलाना शहाबुद्दीन, अब्दुल हलीम, मौलाना अली अकबर, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद अरमान आदि लोग मौजूद रहे।