Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अब नहीं बजेगी स्कूल की घंटी!

अब नहीं बजेगी स्कूल की घंटी!

स्कूल की दीवार तोड़कर चोर चुरा ले गए स्कूल की घंटी समेत मिड डे मील का सामान
टूंडला, जन सामना संवाददाता। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रूधऊ मुस्तकिल में अब घंटी नहीं बजेगी! इसकी वजह स्कूल की घंटी को चोर चुराकर ले गए। चोर स्कूल की दीवार तोड़कर मिड डे मील का सामान, टाट पट्टी और बच्चों के खेलकूद का सामान भी चुराकर ले गए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रूधऊ मुस्तकिल के प्रधानाध्यापक रामखिलाडी ने थाने में दी तहरीर में लिखा है कि बुधवार रात्रि चोर किसी समय स्कूल की दीवार तोडकर कमरे में प्रवेश कर गए। जहां कमरे में बच्चों के खेलने कूदने के लिए रखा सामान जिसमें फुटबाॅल, वाॅलीबाल, हारमोनियम, टेप रिकाॅर्डर, गैस सिलेंडर समेत बच्चों के मिड डे मील खाने के बर्तन और बैठने की टाट पट्टी भी ले गए। इतना ही नहीं चोरों ने स्कूल में बजाई जाने वाली घंटी को भी नहीं छोडा। गुरूवार सुबह जब वह स्कूल खोलने पहुंचे तो दीवार टूटी देखकर हैरत में पड गए। स्कूल में चोरी होने की सूचना पर ग्रामीण एकजुट हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल का सामान चुराकर चोरों ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। प्रधानाध्यापक समेत ग्रामीणों ने चोरों की गिरफतारी की मांग की है।