हाथरस, जन सामना संवाादाता। जिलाधिकारी ने आज जिले के 72 आवासहीन गरीब लोगों को निःशुल्क लोहिया आवास के स्वीकृतिपत्र तथा गर्म कंबल भेंट कर उन्हें नये साल की बधाई दी। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता के अंर्तगत लोहिया गाॅव के आवासहीन पात्र लोगों तथा गरीब दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को हासिल यह नया घर उनकी अगली पीढी के लिये काम आयेगा। गुरूवार को कलक्ट्रेट में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने चयनित लोहिया ग्राम के आवासहीन पात्र लोगों के अलावा आवासहीन विधवा महिलाओं और विकलांग लोगों को लोहिया आवास के स्वीकृतिपत्र प्रदान कर उन्हें साल की गौगात दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के मंगलकामनाएं व्यक्त की। उन्होंने लाभार्थियों से साफसुथरा रहने, किसी भी प्रकार का नशा न करने और परिवार के सभी बच्चों को पढने के लिये स्कूल भेजने का संकल्प दोहरवाया। जिलाधिकारी ने कहा कि गरीब लोगों को पक्का आवास मुहैया कराने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री के कल्याणकारी निर्णय को जिले में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से पूरा किया गया है। प्र्रदेश शासन के निर्णय को अमलीजामा पहनाते हुए जनपद के ऐसे गरीब लोगों, जो अपनी व्यथा कह नहीं सकते, को निःशुल्क आवास मुहैया कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा पूरा प्रयास किया गया है। उन्होंने आवास को समाज के हर व्यक्ति का अधिकार बताया और कहा कि प्रगतिशील समाज के लिये स्वास्थ्य, शिक्षा और सफाई बहुत जरूरी है। उन्होंने खुले में शौच करने की प्रवृत्ति को मानवीय प्रवृत्ति के विपरीत बताते हुए लोगों से कहा कि वे अपने गाॅव को खुले में शौचमुक्त बनाने में सक्रिय योगदान दें। अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि हाल ही में उनके द्वारा सिकन्दराराऊ के गाॅव बरतरखास का दौरा करने के समय श्रीमती मीरा देवी ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए रहने के लिये पक्का आवास न होने की पीडा व्यक्त की थी। जिलाधिकारी के हाथों से आज लोहिया आवास का स्वीकृति पत्र लेकर श्रीमती मीरा देवी भावविहल हो उठीं और नम आखों से खुशी जाहिर की। सादाबाद विधायक प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल ने लाभार्थियों को बधाई दी और कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा की गई घोषणा के अनुसार जनकल्याणकारी योजनाओं को जिले में पूरी ईमानदारी से पूरा किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी, राकेश अग्रवाल तथा एमएलसी प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू ने मीरादेवी, नबाब सिंह, जगवीरी, आराधना, सुमनदेवी, संजय सिंह, बीना देवी सहित कुल 72 पात्र लोगों को लोहिया आवास के स्वीकृति पत्र तथा गर्म कंबल प्रदान कर उन्हें बधाई दी। परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्रशेखर शुक्ला ने जिलाधिकारी तथा अन्य आगन्तुक अतिथियों को बुके भेंटकर उनका स्वागत किया। श्री शुक्ला ने बताया कि शासन की प्राथमिकताओं में शामिल लोहिया आवास योजना के तहत आज कार्यक्रम में ब्लाक मुरसान के 24, सासनी के 7, हाथरस के 5, सिकन्दराराऊ के 4, हसायन के 2, सहपऊ के 28 तथा सादाबाद के 2 पात्र गरीब लोगों को निःशुल्क लोहिया आवास के स्वीकृतिपत्र प्रदान किये गये है। उन्होंने बताया कि प्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक लोहिया आवास के निर्माण हेतु कुल तीन लाख पांच हजार रूपये का प्राविधान किया गया है जो अन्य किसी आवासीय योजना में आवास निर्माण में स्वीकृत धनराशि से अधिक है। श्री शुक्ला ने बताया कि शासन द्वारा लोहिया आवास योजना के तहत जिले के लिये निर्धारित 550 आवासों का लक्ष्य पूरा हो गया है।
कार्यक्रम में सहपऊ ब्लाक प्रमुख विनीत गुप्ता, कृष्ण मुरारी वाष्र्णेय, डीआईओ यतीश चन्द्र गुप्ता, बीडीओ महेशचन्द्र पचैरी, मौ0 जाकिर, गरिमा खरे, डीआरडीए एई सुरेन्द्र गौतम, विनोद शर्मा, संजय पालीवाल, सुरेश चन्द्र गुप्ता, शैलेश बर्मन, मनोज सारस्वत सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन इन्द्र मोहन गौड ने किया।