सासनी, जन सामना संवाददाता। बच्चों ने छिपी हुई प्रतिभाओं को प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही परिचित कराया जा सकता है। क्योंकि प्रतियोगिता ही एक ऐसा माध्यम है। जिसके जरिए बच्चे का मानसिक और बौद्धिक विकास हो सकता है। प्रतियोगिताओं में विजयी होता बालक अपने माता पिता और गुरुजनों के साथ अपने समाज और देश का भी नाम रोशन करता है। यह विचार गुरुवार को कस्बा के मोहल्ला दाऊजी में स्थित केसीजी पब्लिक स्कूल में आयोजित सुलेख प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश एवं मुख्यातिथि के रुप में मौजूद प्रभात कुमार ने प्रकट किए। उन्होंने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाए जाने पर जोर दिया। प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग के अंतर्गत की गई। जिसमें 150 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कल्पना, जूली, संध्या, आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन मुन्नी देवी ने किया।