सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। गांव कुन्दनपुर निवासी एक विधवा महिला ने 2 लोगों पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज करायी है। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए गांव कुन्दनपुर निवासी दलित महिला श्रीमती सुनीता देवी पत्नी स्व. मौहर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पति ने अपनी मैटाडोर 6 लाख रूपये में नामजदों को बेची थी लेकिन नामजदों ने पैसा तो दिया नहीं और मैटाडोर का किसी और से 8 रूपये में सौदा कर दिया जिसके बारे में उसके पति को पता चला तो उन्होंने नामजदों से गाडी वापस ले ली। रिपोर्ट में आरोप है कि नामजद इसी बात से उसके पति से द्वेष व रंजिश मानने लगे और गत 30 नवम्बर को उसके घर आये और उसके पति को बाइक पर बिठाकर ले गये। इस दौरान नामजदों का विरोध करने पर उसकी उनसे कहासुनी हो गई तो नामजदों ने उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। रिपोर्ट में आरोप है कि नामजद लोग कुछ समय बाद लौटकर आये और उसके पति को मृत अवस्था में घर के बाहर डाल गये। महिला ने नामजदों पर पति की हत्या का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में नेत्रपाल पुत्र भूदेव सिंह निवासी नगला बख्शी व लालू पुत्र डोरीलाल निवासी गांव कुन्दनपुर को नामजद किया गया है।