हाथरस, जन सामना संवाददाता। 50 दिनों की नोटबंदी के बाद भी देश की स्थिति सामान्य न कर पाने एवं आम आदमी को नकदी की समस्या से पूर्णतया निजात न दिलवा पाने के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सासनी गेट चैराहा मैंडू रोड पर धरना प्रदर्शन कर केन्द्र की मोदी सरकार की जमकर आलोचना की। जिला संयोजक देवेन्द्र शर्मा ने नोटबंदी को मोदी की नोटंकी बताया। जिला सचिव नीरज कुमार ने मोदी सरकार को सर्वाधिक गैर भरोसेमंद सरकार बताते हुये खातों से रकम निकालने पर लगे प्रतिबंध को तुरन्त हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश की जनता को 50 दिनों बाद उनके सपनों का भारत देने का सपना दिखाने वाले प्रधानमंत्री 50 दिनों में पर्याप्त मात्रा में नोटों की छपाई भी नहीं करवा सके। जिससे जनता को राहत मिलती। वक्ताओं ने नोट नहीं पीएम बदलो के नारे लगाये और केन्द्र सरकार की नोटबंदी की जमकर भत्र्सना की। धरना प्रदर्शन में रमेशचन्द, भगवान सिंह, मुकेशचन्द, गिरधारीलाल, सुनील तिवारी, संदीप, पृथ्वीराज, राजेन्द्र सिंह राना, जगदीश प्रसाद यादव, अमित सिंघल आदि उपस्थित थे।