Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » व्यापारियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया-रामवीर

व्यापारियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया-रामवीर

सादाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय के आवास के बराबर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि लोकलेखा समिति के सभापति एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय का लोगों द्वारा 51 किलो की फूलमाला पहनाकर एवं स्वाफा बांधकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेशचन्द्र बंसल ने की। इस अवसर पर रामवीर उपाध्याय ने कहा कि 1992 मे राजनिति में कदम रखना मेरा कोई शौक नहीं था, किन्तु मुरसान एवं हाथरस में व्यापारियों के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार, लूट, मारपीट, चैथ वसूली जैसी घटनाओं से परेशान होकर यहाॅ के लोगों ने मुझे ये हालात बताये और यहाॅ लाकर दिखाया तो मैनें देखा कि वास्तव में व्यापारी वर्ग अमन और चैन की जिंदगी नहीं जी रहा है। जब से मैं राजनिति में आया हूॅ मैंने व्यापारियों के साथ किसी तरीके का अन्याय नहीं होने दिया और न ही किसी तरीके की कोई चैथ वसूली होने दी। मैं सादाबाद एवं सहपऊ ब्लाॅक के व्यापारियों को भरोसा दिलाता हूॅ कि यहाॅ के व्यापारियों के साथ किसी तरीके का कोई अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। कार्यक्रम को पूर्व चेयरमेन राधेश्याम वाष्र्णेय एवं रामगोपाल अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर राजू जिन्दल, सुनील जिन्दल, अरविन्द गोयल, राजू बंसल, पप्पू लाला, योगेश बंसल, राजीव अग्रवाल, राकेश माहेश्वरी (मंजू), रामबाबू वर्मा, विमल अग्रवाल, मनीष जैसवाल, विजय प्रकाश गुप्ता, ब्रह्मानन्द गुप्ता, पराग अग्रवाल, शिवनारायण वाष्र्णेय, रामगोपाल अग्रवाल, मुन्नालाल अग्रवाल, राधेलाल अग्रवाल, दिनेश गोयल, रामप्रकाश पोनियां, पप्पू माहेश्वरी, सीताराम मित्तल, सुन्दर अग्रवाल, रामरतन वर्मा, महेश वर्मा, देवकी नन्दन वर्मा, जयवीर सिंह जैसवाल, रामेश्वर जैसवाल आदि मौजूद थे।