कानपुर देहात, रवि कुमार राठौर। वाकई जनपद की दिशा बदलनी शुरू हो गई है। जिस जिले में ग्रामीण बच्चे किसी के सामने बात करने मे डरते थे आज दमदार तरीके से प्रधानमन्त्री जी को ट्विटर के माध्यम से वीडियो सन्देश भेज रहे हैं कुछ ही समय में 500 के ऊपर का आंकड़ा ट्विटर पर संदेशों का पार कर दिया। धन्य है महाभियान में सहयोगी सभी युवा एवं बच्चों के जोश को, उन्हें नमन है जिन्होंने देश की दिशा बदलने की ठानी है। ऐसे कार्यों से दशा भी बदलेगी और दिशा भी। बताते चलें कि रजत गुप्ता की मुहिम की सभी लोग सराहना कर रहे हैं। श्री गुप्ता राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं विश्व रिकॉर्ड विजेता हैं और वे कानपुर देहात का नाम रोशन कर चुके है। उन्हें विश्व की सबसे बड़ी रंगोली बनाने के लिये जाना जाता है।