फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। डा. एके जैन ने अपनी क्लीनिक पर शीत लहर में निःसहाय, गरीबों को कम्बल उड़ाये एवं उन्हें खाना खिलाया। डा. एके जैन ने कहा कि इस नोटबंदी के समय में गरीबों में रोजी-रोटी की विषम समस्या आ गई है। ऐसे में गरीबों को पेट भरने के लिये भी आ गई है। ऐसे में गरीबों को पेट भरने के लिये भी विशेष संघर्ष करना पड़ रहा है। इस विकराल परिस्थिति में गरीबों एवं जरूरत बन्दों की मदद करना हमारा सामाजिक दायित्व है। सभी सामाजिक संस्थाओं का फर्ज है कि वो आगे आयें और आवश्यक जरूरतमंद लोगों की मदद करें। उन्हें वस्त्र बांटे एवं खाना खिलायें। डा. जैन ने कहा हम सभी डाक्टर्स से आग्रह करते हैं कि वो दिल खोलकर गरीबों की मदद को आगे आयें। डा. एके जैन के साथ मुजेश कुमार फौजी, पवन कुमार, गौरव गुप्ता, अनुभव जैन, रनवीर सिंह इंचार्ज, दयाशंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे।