नगर मजिस्ट्रेट-एसडीएम संग बांटे गरीबों को कंबल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कडाके की सर्दी व शीतलहर से बचाव के लिए गुरूवार रात्रि 11 बजे जिलाधिकारी राजेश प्रकाश, नगर मजिस्टेट, उपजिलाधिकारी सदर व राजस्व विभाग की टीम ने सुभाष चैराहा, बस स्टेंड, स्टेशन रोड व स्टेशन पर खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले निराश्रत व असहाय 165 लोगों को कम्बल वितरण किए गये। कम्बल वितरण के दौरान जिलाधिकारी ने शहर के सार्वजनिक स्थलों पर जलने वाले अलावों का निरीक्षण कर देखा कि जलने वाले अलावों पर पर्याप्त लकडी है या नहीं उन्होंने अलावों पर हाथ सेकते लोगों से पूरी जानकारी प्राप्त की । जिलाधिकारी ने सुभाष चैराहे पर रिक्शा चालक किशोरी लाल, सर्वेश, रघुवीर, महावीर, गुडडू, सुरेंद्र व अलाव पर हाथ सेकते अन्य असहाय लोगों को अपने स्थिलों से कम्बल उढाये इसी क्रम में बस स्टेंड पर बाहर लेटे बुधिया, छक्क्न लाल, रामजी लाल आदि एवं रेलवे स्टेशन पर मीना देवी, गोपाल, राजपाल, रामवती सहित स्टेशन पर खुले में लेटे अनेकों लोगों को कम्बल वितरण किए।
कम्बल वितरण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टेशन रैन वसेरा के चैकीदार ओमप्रकाश को निर्देश दिए कि जब तक रैन वसेरे में जगह रहे तब तक किसी भी असहाय को लेटने से मना न किया जाये । उन्होंने रैन वसेरों के ठेकेदारों से बात कर उन्हें फटकार लगाई कि वह सघन निरीक्षण कर रैन वसेरों की सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरस्त रखें। कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान मानसिक रूप से विक्षिप्त दो लोगों को मौके पर ही प्रभारी निरीक्षक उत्तर श्री प्रकाश को बुलाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सभी उपजिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में निराश्रत व असहाय लोगों को कम्बल वितरण किए जा रहे हैं और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलना सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव हेतु राजस्व विभाग को 2.50 लाख धनराशि का आवंटन प्राप्त हुआ है जिसे जनपद की पांचो तहसीलों फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, टूण्डला, जसराना व सिरसागंज में 50 हजार प्रति तहसील कि हिसाब से वितरित किया गया है ओर सभी उपजिलाधिकारियों को व नगरायुक्त एवं सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नगर पंचायतों को निर्देश दिए गये हैं कि वह सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाना तथा अच्छी गुणवत्ता व आवश्यक सुविधाओं के साथ रैन वसेरों की व्यवस्था सुनिश्चित करे।