फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सरकार ने महिलाओं की किचिन की दुनिया में उजाला भरने के लिए उज्ज्वला योजना शुरू की। इस योेजना के तहत गैस कनेक्शन बांटे। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना शुरू की गई। हाल ही में सरकार ने आयुष्मान योजना शुरू की है जो बीमार लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। सरकार की कई ऐसी महत्वाकांक्षी योजनाएं चल रही हैं जिसका जनता को लाभ मिल रहा है। हम विकास के रास्ते पर चल रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में विकास ही मुद्दा रहेगा। यह कहना है कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का।
सोमवार को लखनऊ से मथुरा जा रहीं प्रदेश की महिला व बाल विकास मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का नसीरपुर कट पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने एक सवाल के जबाव में कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बने यह सरकार की प्राथमिकत है। सरकार इसके लिए वहां सौदर्यीकरण का काम करा रही है। हाल ही में दीपोत्सव का बड़ा आयोजन कर सरकार ने अपनी मंशा को स्पष्ट कर दिया है मामला कोर्ट के अधीन है। कोर्ट जो भी निर्णय करेगा सरकार उसका पालन करेगी। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रदेश सरकार सही से क्रियान्वयन कर रही है। प्रदेश की जनता को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। 75 फीसदी योजनाएं किसानों के लिए चलायी जा रही हैं। सरकार किसानों को लेकर काफी सजग है। आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को बेमेल बताया। उन्होंने देश में फिर से भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि हर घर में बेटी हो और वह देश, प्रदेश के साथ गांव और परिजन का गौरव बढ़ाए। साथ ही उन्होंने कहा है कि बेटियां है तो कल है। बेटा, बेटी का फर्क मिटाकर अच्छे संस्कार देकर उच्च शिक्षा दिलाने का प्रयास करें। सरकार योजनाएं चलाकर उन्हें स्वाबलंबी बना रही है। इस मौके पर मनोज ने कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी को बुके भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ धर्मेन्द्र दीक्षित, संतोष दीक्षित, विजेन्द्र सिंह, शिशुपाल सिंह, धीरज कुमार, राजेश कुमार, दिनेश यादव आदि साथ रहे।