Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्यार्थी मंच ने नगर विधायक को सौंपा ज्ञापन

विद्यार्थी मंच ने नगर विधायक को सौंपा ज्ञापन

मांग-राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर न लगने दिया जाये जेबकटों का स्टैंड
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन नगर विधायक मनीष असीजा को देते हुये शहर के प्रसिद्ध राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर जेबकटों को अवैध तरीके से साइकिल व मोटरसाइकिल स्टैंड न लगाने देने की मांग की।
मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास दिवाकर ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से नगर विधायक को अवगत कराना था कि रामलीला प्रारम्भ होने के साथ साथ नवरात्रि भी प्रारम्भ होने वाले हैं। इसी बीच शहर के नामी गिरामी जेबकट अवैध तरीके से मां कैला देवी प्रांगण के समीप साइकिल व मोटरसाइकिल स्टैंड लगाते हैं। ऐसे शातिर जेबकतरों को साइकिल स्टैंड नहीं लगाने दिये जाये। जिला महासचिव सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि जबरन साइकिल स्टैंड लगाने के साथ साथ ये जेबकतरे मेले में से लोगों के पर्स, मोबाइल, आभूषण आहिद काटकर चुराकर इन्हीं स्टैंडों पर जमा कराते हैं तथा रात्रि को सभी जेबकतरे एकत्रित होकर शराब पीते है और मेला देखकर लौट रहीं माताओं व बहनों पर गन्दे कमेण्ट पास करते हैं जिससे हमारी माताओं व बहनों को राह में निकलने में परेशानी होती है जो कि बेहद शर्मनाम एवं निन्दनीय है। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन, माधव दुबे, अर्पित जैन, शिवम पांडे, विनय प्रताप सिंह, उद्देश्य शर्मा, फरहान कुरैशी, नदीम खान, तुषार अग्रवाल, पिंकेश कुशवाह, दीपू कुशवाह, गोलू, रितिक कुमार, शिवकुमार, गोविन्द, राज वाल्मीकि, सुमित, जतिन तिवारी, शशांक जैन, निखिल आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।