हाथरसः जन सामना संवाददाता। वृक्षारोपण के प्रति लोगों में जागरूकता करने के उद्देश्य से वन विभाग के द्वारा स्मृति वन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम लहरा की ग्राम सामाज की भूमि में चयनित स्थल पर किया गया। जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी डा. रमा शंकर मौर्य ने किया। जिलाधिकारी ने नीम तथा पीपल के पौधे का रोपण किया। स्मृति वन वृक्षारोपण योजना के तहत अधिकारियों ने अपने परिजनों तथा स्वजनों की स्मृति में ग्राम लहरा में 280 वृक्षों का रोपण किया। इस योजना के तहत व्यक्ति द्वारा वन विभाग को 150 रूपये देकर वृक्षारोपण किया जायेगा। इसके अन्तर्गत वृक्ष पर व्यक्ति की नाम की पट्टिका लगेगी तथा वृक्ष के देखभाल की जिम्मेदारी वन विभाग करेगा।
इस योजना के तहत पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने नीम तथा उनकी पत्नी अर्चना यादव ने पीपल के पौधे का रोपण किया। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी वि./रा. रेखा एस. चैहान ने 10 वृक्षों का योगदान दिया। जिलाधिकारी ने कुल 11 पौधे, मुख्य विकास अधिकारी ने 2 वृक्षों, जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार ने 6 वृक्षों को रोपण किया। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा कुल 35 वृक्षों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रभागीय वनाधिकारी मुकेश शर्मा द्वारा किया गया।
वृक्षारोपण के अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक धर्मपाल सिंह, परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला, उपनिदेशक कृषि एच एन सिंह, जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह, एक्सीयन विद्युत, खण्ड विकास अधिकारी सादाबाद प्रतिमा निमेश, जिला विकास अधिकारी मंजू श्रीवास्तव तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।