घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। मुख्य मार्गों में फैले अमिक्रमण से जूझ रही स्थानीय जनता व राहगीरो को राहत दिलाने के लिये शुक्रवार दोपहर कस्बा चैकी पुलिस व नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा संयुक्त अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। कस्बे के मुख्य चैराहा से पोस्ट आफिस रोड तक दोनों साइडो मे नाले तक के अवैध कब्जो को नगर पालिका सफाई दस्ते ने जे0सी0बी0 मशीन, लोडर ट्रैक्टर व डी0सी0एम0 के सहयोग में ध्वस्त कर दिये। मुख्य चैराहे से जहानाबाद रोड की तरफ बढ़े अभियान को भारतीय स्टेट बैंक के ए0टी0एम0 के पास वरिष्ठ नेता विजय सचान ने रोक दिया। उनका कहना था कि पहले मुनादी कराकर व नोटिस देकर फुटपाथ दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी उसके बाद कार्यवाही करो। तीन दिन के लिये अभियान रोका गया है। इस मौके पर नगर पालिका बाबू पप्पू दीक्षित, सुधीर सचान, बदरूद्दीन, बाबूराम, बल भद्दर व एक सैकड़ो सफाई कर्मियो के अलावा कस्बा चैकी इंचार्ज दिनेश मौर्य व पुलिस बल मौजूद रहा।