हाथरस, जन सामना संवाददात। जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा जलेसर रोड हाथरस स्थित मा.काॅशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना संशोधित नया सवेरा नगर विकास योजनान्र्तगत पात्र लोगों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि जलेसर रोड हाथरस में शहर के गरीब आवासहीन लोगों को आवास उपलब्ध कराने हेतु 952 आवास बनाये गये हैं। अद्यतन प्राप्त आवेदन पत्रों की जाॅच जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम द्वारा की जा रही है। उन्होंने नगर पालिका परिषद हाथरस की सीमान्र्तगत निवास करने वाले गरीब लोगों, जिनके पास अपना आवास नहीं है, को डूडा कार्यालय में अपना आवेदन करने को कहा है। उन्होंने आवेदन करने के लिये निर्धारित अर्हताओं की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक संबंधित निकाय या शहरी क्षेत्र का निवासी होना चाहिये। आवेदन के साथ मतदाता सूची/राशनकार्ड/पहचानपत्र संलग्न करना होगा। आवेदक को बीपीएल कार्ड नहीं होने पर गरीबी की रेखा से नीचे का आय प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। विकलांग होने पर आवेदक को विकलांगता प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रति परिवार 30 वर्गमीटर मानक मानते हुए योजनान्र्तगत आवास आबंटित किया जा सकता है। आवास आबंटन में निराश्रित वृद्ध, विधवा, विकलांग लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी।