हाथरस, जन सामना संवाददात। बहुउद्देश्यीय आदर्श शिक्षा एवं स्वयंसेवी संस्थान के संस्थापक सुनील कुमार टाईगर ने देश में हो रही गायों की दुर्दशा को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, न्यायाधीश, प्रदेश के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष, सांसद राजेश दिवाकर आदि को पत्र भेजकर देश में गायों की सुरक्षा हेतु गौपालकों का पंजीकरण कराने व गौहत्या पर रोक लगाने के लिये सभी प्रांतों में समान व सख्त कानून बनवाये जाने के साथ-साथ सभी जनपदों में अलग विभाग व गौ मंत्रालय बनवाये जाने की मांग की है।
उन्होंने पत्र में कहा है कि गांवों में ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत सैक्रेटी, ग्राम विकास अधिकारियों एवं प्रधानों के माध्यम से तथा शहर में सभासदों के माध्यम से नगर पालिका द्वारा गाय पालने वाले गौपालकों का पंजीकरण होना चाहिये। गौपालक अगर गाय को बेचता है या दान में देता है तो गाय खरीदने वाले व्यक्ति का पंजीकरण फोटो व आधार कार्ड पर होना चाहिये। मृत गाय को दफनाने का प्रावधान भी निर्धारित होना चाहिये। जो गौपालक सुबह व शाम को गायों का दूध निकालकर उन्हें खुला छोड़ देते हैं, उनके खिलाफ दंडात्मक कानूनी कार्यवाही होनी चाहिये। आवारा घूमने वाली गायों की सुरक्षा के लिये जनपद स्तर पर गौशालाओं का निर्माण सरकारों को कराना चाहिये। गायों से उत्पन्न गोबर व गौमूत्र को अनुसंधन केन्द्रों के माध्यम से उपयोगी बनाने तथा दूध के क्रियान्वयन के लिये भी उचित व्यवस्था हेतु प्रावधान निर्धारित करने चाहिये। अन्य धर्म के अनुयायियों के लिये भी स्वेच्छा से गाय रखने का प्रावधान तय करना चाहिये। प्रतिवर्ष प्रधान, सेक्रेटियों, सभासदों या फिर किसी सक्षम एजेन्सी द्वारा गायों का सत्यापन होना चाहिये।