Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जाम के झाम में उलझ रहा सासनी

जाम के झाम में उलझ रहा सासनी

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। बडे शहरों में जाम की स्थिति होना स्वाभाविक हैं मगर सासनी में सोमवार को वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। जिन्हें पुलिस कर्मियों ने आगे बढाकर मार्ग को बडी मुश्किल से साफ कराकर राजमार्ग सुचारू कराया।  बता दें कि आलू में बुआई का तथा खेतों में धान कटाई का काम शुरू हो गया हैं जिसे लेकर किसानेां के ट्रैक्टर आदि वाहन सडकों पर आ गये हैं इसी के चलते कोतवाली चैराहे पर आए दिन जाम लग जाता हैं सोमवार को भी कोतवाली चैराहे पर जाम राजमार्ग जाम हो गया। चारों ओर से आने वाले वाहन खडे हो गये। जिसके कारण सभी ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। चैराहे के चारों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। आगरा अलीगढ मुख्य मार्ग पर कोतवाली चैरहे से बस स्टैड तक और तहसील परिसर तक वाहनों की लाइनें लग गई। कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला और चारों ओर से आने वाले वाहनों को एक-एक कर आगे बढाया काफी देर बाद राजमार्ग सुचारू हो सका। इस दौरान कई लोगों को बसों में था अन्य वाहनों में भारी परेशानी का सामना करना पडा।