Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संगीत के माध्यम से बच्चों को तनाव मुक्त कराने का प्रयास

संगीत के माध्यम से बच्चों को तनाव मुक्त कराने का प्रयास

छात्राओं को नृत्य सिखाती शिक्षिका निशी शर्मा

प्रचार-प्रसार से दूर बच्चों को तनाव मुक्त करने को प्रयास कर रही निशी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पढ़ाई लिखाई एवं अन्य कारणों से तनाव ग्रस्त रहने वाले बच्चों को तनाव से मुक्त रखने के लिए संगीत एवं कलात्मक गतिविधियों खासी सहयोग है। ऐसा ही कुछ प्रयोग संगीत शिक्षिका एवं समाज सेविका निशी शर्मा के द्वारा किया जा रहा है।
आस-पड़ोस एवं चुनिंदा बच्चों खास तौर पर बेटियो को तनाव मुक्त रखने के लिए निशी शर्मा द्वारा निःशुल्क कोचिंग दी जाती है। पेशे से प्राइवेट शिक्षिका निशी ने संगीत एवं कला वर्ग में शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत घर में ही कोचिंग लगानी शुरू की। वे पढ़ाई लिखाई एवं अन्य कारणों से तनाव ग्रस्त रहने वाले बच्चों एवं निर्धन बच्चियों को कत्थक नृत्य एवं संगीत से जुड़े गायन एवं वादन आदि का अभ्यास कराती है। फिलहाल एक दर्जन बालिकाओं को कत्थक एवं कलात्मक गतिविधियों का अभ्यास करा रही निशी का मानना है कि समाज सेवा के लिए किसी नाम पहचान प्रचार-प्रसार की आवश्यकता नहीं होती है। निस्वार्थ भाव से यह कार्य कभी भी और किसी भी उम्र के बच्चों को कराया जा सकता है।