कर्मचारी आवास जल्द बनाये जायेंगे-थानू
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल परिसर में स्वास्थकर्मियों के लिये आवासों के निर्माण एवं पुराने जर्जर आवासों के जीर्णोद्वार कराने का कार्य जल्द शुरू किया जायेगा साथ ही चिकित्सीय आवास के सामने टूटी पडी बाउन्ड्री का भी निर्माण कराया जायेगा। जिससे कि चिकित्सक अपने को सुरक्षित महसूस कर सके। मंगलवार को अपर स्वास्थ निदेशक डा0 एच एस थानू जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने ओपीडी, एक्सरा रूम और बार्डो का निरीक्षण करने के साथ स्वास्थकर्मियों के लिये आवास बनाने के लिये स्थान का चयन करने के लिये जगह का निरीक्षण किया। अपर स्वास्थ निदेशक ने उन आवासों को भी देखा जिनमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहते है यह आवास काफी पुराने व जर्जर हालत में पहुंच गये है। उनका भी निरीक्षण किया और उनके जीर्णोद्वार कराने के सीएमएस को निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सीय आवास के सामने टूटी पडी बाउन्ड्री को लगवाने के भी निर्देश दिये। गौरतलब है कि इस बाउन्ड्री के टूटने से आवासों में रहने वाले चिकित्सक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे चोरी अपहरण जैसी घटनायें भी इस परिसर में पूर्व में घट चुकी है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीएमएस डा0 अजय कुमार अग्रवाल औन अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।