हाथरस, जन सामना संवाददाता। कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार ओके के नेतृत्व में गांव लहरा में शिक्षा सुरक्षा स्वाभिमान यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। वहीं डा. अम्बेडकर पार्क में जनसभा आयोजित की गई। मुख्य अतिथि चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन अवधेश बख्शी तथा जिला कोषाध्यक्ष अजीत गोस्वामी थे। जनसभा में योगेश कुमार ओके ने कांग्रेस पार्टी की रीति नीतियों को विस्तार से बताया तथा कांग्रेस सरकार द्वारा देश की जनता के हित में किये गये कार्यों की जानकारी दी एवं बाबा साहब के मिशन व कांग्रेस पार्टी की दलित, गरीब, मजदूर, महिला, किसानों के लिये मजबूत सोच से ही प्रदेश व देश की जनता का भला संभव है। सभा में ओके ने केन्द्र सरकार द्वारा जनता का गला घोटने वाले कदमों में महंगाई, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को भी उठाते हुये कहा कि जहां कांग्रेस के शासन में पेट्रोल 66.15 पैसे व डीजल 46.14 पैसे हुआ करता था, जबकि क्रूड आयल 147 लीटर, अब भाजपा शासन में क्रूड आयल 49.97 पैसे है तब भी 72.76 पैसे पेट्रोल एवं 57.78 पैसे डीजल है वहीं कांग्रेस के शासन में गैस रसोई सिलेन्डर 436 रूपये का था लेकिन आज 650 रूपये का है। भाजपा ने आम जनता का गला घोंटकर महंगाई की मार से चैपट कर दिया है। वहीं अपने उद्योगपति मित्रों को प्रधानमंत्री लाभ पहुंचा रहे हैं। कांग्रेसी भाजपा एवं मोदी की जनविरोधी नीतियों की घोर निन्दा करते हैं। इस अवसर पर अमित कुमार, रोहित कुमार, प्रमोद कुमार, शिवकुमार, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित थे।