घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। नौरंगा क्षेत्र के ग्राम उमरी स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल का प्रथम वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। आयोजित सास्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने गीत, नाटक, सामूहिकगान आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का खूब मनोरंजन किया। सरस्वती वंदना के साथ समारोह का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक राजीव कुमार सचान द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कॉलेज समिति के अध्यक्ष आर के सचान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में जिस तरह से अच्छी शिक्षा के लिए लोग जागरुक हुए हैं। उसे देखते हुए आने वाले समय में छात्रों को अच्छी शिक्षा के लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य वी के शर्मा ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद अदा करते हुए आभार व्यक्त किया और स्कूल परिवार द्वारा छात्र- छात्राओं को दी जा रही उत्तम शिक्षा और संस्कारों की जानकारी दी देते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश और हमारा भविष्य हैं। इनका उत्तम मार्गदर्शन करना हमारा नैतिक दायित्व है।