Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तहसील दिवस में आई 89 शिकायतें, 14 निस्तारित

तहसील दिवस में आई 89 शिकायतें, 14 निस्तारित

घाटमपुर, कानपुर। स्थानीय विकासखण्ड कार्यालय सभागार में वर्ष का पहला तहसील दिवस तहसीलदार संजीव कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हो गया। तहसील दिवस में कुल 89 शिकायती प्रार्थनापत्र आए। जिनमे चैदह शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। तहसील दिवस में जिलाधिकारी का टर्न होने के कारण फरियादी दूर दराज से पहुंचे थे। लेकिन डी0एम0 के न आने के कारण निराश हो कर लौट गये। आम आदमी पार्टी के विधानसभा संयोजक मुकेश शुक्ला के नेतृत्व में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सम्बोधित छः सूत्री ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा जिसमे बारा दौलतपुर अलियापुर जल्ला वीरपुर व देवमनपुर में व्याप्त भीषण समस्याओं पेयजल सप्लाई सफाई शौचालय प्रकाश अव्यवस्था मनरेगा खराब हैण्डपम्प राशन वितरण आदि समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया है। आज के तहसील दिवस में नायब तहसीलदार अमर सिंह, अजीत कुमार, अधिशासी अधिकारी विमलापति कटियार एस0डी0ओ0 विद्युत, जे0एन0 कौशल, अवर अभियन्ता विद्युत रमेश कटियार सहित तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।