पूरे जनपद में अभियान चलाकर सख्ती सेे सभी होर्डिग, बैनर, पोस्टर सहित सभी पार्टी प्रचार सामग्री हटवायी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। चुनाव आदर्श आचार संहिता लगते ही जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकरी राजेश प्रकाश के निर्देशों पर जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी अपर जिलाधिकारी/उप निर्वाचन अधिकारी उदयसिंह, नगर मजिस्टेट सुरेंद्र बहादुर यादव, एसडीएम सदर रवींद्र मादंड, अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार ने खडे होकर अपनी मौजूदगी में सुभाष चैराहा, बस स्टेंड, गांधी पार्क चैराहा, सेंटर चैराहा, सदर बाजार, असफाबाद चैराहा सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर व्यापक अभियान चलाकर होर्डिग, बैनर, पोस्टर हटवाये। अपर जिलाधिकारी उदयसिंह ने चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए हैं कि वह भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सभी सरकारी भवनों, बस स्टेंड, हास्पीटल, रेलवे स्टेशन, विद्युत खम्भे, राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एवं डिवाइडर तथा टूण्डला व फिरोजाबाद फ्लाई ओवर पर वाल पेंटिंग एवं होर्डिग बैनरों के माध्यम से अंकित/चस्पा पार्टी प्रचार सामग्री को तत्काल हटवाना सुनिश्चित करें । उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा है कि जो राजनैतिक दल उपरोक्त प्रचार सामग्री को नहीं हटवायेगा उसको कराई जा रही वीडियोग्राफी द्वारा चिन्ह्ति कर सरकारी खर्चे पर जिला प्रशासन की ओर से हटवाया जा रहा है जिसका हटवाने का खर्चा भू राजस्व विभाग द्वारा संबंधित दलों से वसूला जायेगा। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वह किसी भी भवन स्वामी की बिना अनुमति के उनकी दीवारों, छतों पर किसी प्रकार की कोई पार्टी प्रचार सामग्री न लगाई जाये। उन्होंने सभी से अपील की है कि वह आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन करे।