फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। बजरंग दल के विभाग संयोजक पं. वीनेश शर्मा की अध्यक्षता में गुरू गोविन्द सिंह महाराज की जन्म जयंती पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन कैम्प कार्यालय पर किया गया। जिसका शुभारम्भ गुरू गोविंद सिंह महाराज के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण सवं दीपदान के साथ हुआ। इस दौरान वीनेश शर्मा ने कहा कि दसवें गुरू गोविंद सिंह ने मुगलों के शासनकाल में देश की आजादी के लिये अपने जीवन का सर्वस्त्र दांव पर लगा दिया व मुगलों से लड़ाई लड़ी। गुरूजी ने स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ रहे वीर पुरूषों व क्रांतिकारियों में नई चेतना जाग्रत करते हुये कहा था कि चिड़िया से मैं बाज लड़ाऊं तब गोविन्द सिंह नाम कहाऊं। उन्होंने अपने दोनों बेटों को भी देश की आजादी के लिये बलिदान कर दिया। ऐसे गुरूजी के अनुसरण को हमें देशहित व समाजहित में तत्पर रहना चाहिये। गोष्ठी में आचमन उपाध्याय, बन्टू दिवाकर, सुनील राठौर, सन्तोष बाबा, नितिन जैन, रमेश गुप्ता, महेश गोला, बबलू दिवाकर, हरीश राजौरिया, संजय जाटव, दीपक जैन, राजेंद्र बघेल, बन्टू गुर्जर आदि मौजूद रहे।