कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर के सांसद डाॅ. मुरली मनोहर जोशी का जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी दक्षिण जिला कमेटी द्वारा हमीरपुर रोड स्थित आकर्षण गेस्ट हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुरोहित गोपीकृष्ण एवं उनके साथीजनों की टोली ने रूद्राभिषेक कराया। कानपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता के साथ जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने उनके 84 वां जन्मदिवस के मौके पर 21 किलो की माला पहनाकर अभिनन्दन किया। इस मौके पर सांसद श्री जोशी जी को माॅं सरस्वती जी का स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह चैहान, विधायक रघुनन्दन भदौरिया, विधायक सलिल विश्नोई, महापौर जगतवीर सिंह द्रोण, विधायक सत्यदेव पचैरी, पूर्वमंत्री प्रेमलता कटियार, नीलिमा कटियार, भाजपा जिलाध्यक्ष कानपुर दक्षिण अनीता गुप्ता, जिलाध्यक्ष कानपुर उत्तर सुरेन्द्र मैथानी, जिलामंत्री दक्षिण संजय कटियार, सरन तिवारी, मनोज राठौर, संदीपन अवस्थी, अचल गुप्ता, शिवराम सिंह, मनीष मिश्रा, राकेश तिवारी, मणिकान्त जैन, नीरज चतुर्वेदी, संतोष जायसवाल, शिवशंकर सैनी, चिन्तासिंह चन्देल, नवाव सिंह गौतम, अमिता तिवारी, रीता शास्त्री, विशाल बाजपेई, गायत्री उमराव आदि सहित भाजपा कानपुर उत्तर व दक्षिण इकाई के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर सम्मानित हुए खिलाड़ीः राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में पदक पाने वाले खिलाड़ियों को डाॅक्टर मुरली मनोहर जोशी द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में सत्येन्द्र यादव को तलवारबाजी में, रूचि सैनी को टेबल टैनिस में, सानियां दानिश को एथलेटिक्स में, साहनी मुखर्जी को एथलेटिक्स में, रूखसार बानो को मुक्केबाजी में, दिनेश भदौरिया एथेलेटिक्स कोच शामिल रहे।